शाहिना गर्ग (Shahina Garg) जी की आपबीती, संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश लेने से जीवन में आईं खुशियां

संत रामपाल जी महाराज एक ऐसा नाम जो आध्यात्मिक जगत के सच्चे संत हैं और सबसे बड़ी बात समाज सुधार के लिए प्रयत्नशील समाज सुधारक (Social reformer) हैं। संत रामपाल जी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। साथ ही, उनका ज्ञान अद्वितीय है और सबसे बड़ी बात यह है कि वे सभी पवित्र धर्मग्रंथों के अनुसार सही भक्ति विधि बताते हैं।

Benefits-of-True-Worship-shahina-garg

सतभक्ति से लाभ प्रोग्राम द्वारा समाज के ऐसे लोगों को सामने लाया गया जो न जाने कितनी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सद्भक्ति से उनकी सभी समस्याएं खत्म हो गईं और उन्हें एक नई ज़िंदगी मिली जो आज लाखों लोगों के लिए उदाहरण हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे ही एक व्यक्ति की कहानी से परिचित करवाएंगे जिनको संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति करने से न केवल आध्यात्मिक लाभ बल्कि शारीरिक और आर्थिक लाभ भी मिला।

"सतभक्ति से लाभ-Benefits of True Worship" की थीम इस प्रकार है


1. शाहिना गर्ग (Shahina Garg) जी की आपबीती

2. संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने की प्रेरणा

3. नाम दीक्षा लेने के बाद कि जिंदगी में आये बदलाव

4. नाम लेने से पहले और बाद का अनुभव

5. मेरा समाज को संदेश

6. सारांश


शाहिना गर्ग (Shahina Garg) जी की आपबीती

मैं शाहिना गर्ग (Shahina Garg), शिमला, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हूँ। मैंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है। एक मुस्लिम परिवार से सम्बद्ध होने के नाते मैं रोजे रखना, नमाज करना ये सब करती थी। क्योंकि मुझे भी अल्लाह की तलाश थी। मुझे प्रेत बाधा की समस्या हो गई थी, मैंने बहुत से पीर, फकीरों, मज़ारों पर दिखाया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मेरी शादी एक हिन्दू परिवार में हुई, मैंने हिन्दू रीति रिवाज के हिसाब से भी भक्ति साधना की लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। मेरे ससुराल वालों ने भी मुझे बहुत जगहों पर दिखाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मानसिक और आर्थिक परेशानी भी मेरे पूरे परिवार की बढ़ गई थी।

संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने की प्रेरणा

संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा मैंने जून 2014 में ली। संत रामपाल जी महाराज जी के बारे में हमें हमारे रिश्तेदारों से पता लगा। हमारे एक रिश्तेदार हैं जो शिमला में ही रहते हैं उन्होंने हमें बताया कि आप सन्त रामपाल जी महाराज की शरण मे चले जाओ वहाँ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन हमें भरोसा नहीं हुआ और हम वापस घर आ गए। उन्होंने हमें एक किताब ज्ञान गंगा भी दी। लेकिन हमने उसे भी 3-4 महीने तक ऐसे ही रखें रखा। फिर हम बहुत ज्यादा परेशान होते गए तो हमने फिर संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश ले लिया।

नाम दीक्षा लेने के बाद कि जिंदगी में आये बदलाव

संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश लेने के बाद जब सन्त रामपाल जी महाराज जी ने मुझे आशीर्वाद दिया तो ऐसे लगा कि मानो पता नहीं कितना भार उतर गया और सन्त जी ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। फिर हम घर आ गए और मेरी प्रेत बाधा भी समाप्त हो गई, मैं एकदम ठीक हो गई। मेरी बीमारी की वजह से हमारा तलाक भी होने वाला था जो सन्त रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद में टल गया। आज हम अच्छे से रह रहे हैं। मेरे पति के पास में जॉब नहीं थी, सन्त रामपाल जी महाराज की दया से आज उनकी जॉब भी लग गई है। 

नाम लेने से पहले और बाद का अनुभव

सन्त रामपाल जी महाराज पवित्र शास्त्रों के अनुसार भक्ति विधि बताते हैं। जिससे आपकी सारी परेशानियां ठीक हो जायेगी। वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी वह बाख़बर हैं जिसका पवित्र कुरान शरीफ में वर्णन है। संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई भक्ति से ही हम अल्लाह की प्राप्ति कर सकते हैं।

मेरा समाज को संदेश

भगत समाज से मेरा यही निवेदन है कि आप सन्त रामपाल जी महाराज जी की शरण मे आये , वही पूर्ण सन्त है जो सही भक्ति विधि बता रहे हैं।

सारांश

"सतभक्ति से लाभ-Benefits by True Worship" प्रोग्राम में बताया गया कि "संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद लोगों को लाभ हो रहे हैं" पूर्णतः सत्य हैं। जिसका आप चाहें तो निरीक्षण भी कर सकते हैं। आज संत रामपाल जी महाराज जी के करोड़ोंअ नुयाई हैं और ऐसे लाखों उदाहरण हैं जिनको संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद बहुत सारे लाभ मिले हैं। 

  

संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई भक्ति से कैंसर, एड्स व अन्य लाइलाज बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। क्योंकि धर्मग्रंथ ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2, 5, सूक्त 162 मंत्र 5 और सूक्त 163 मंत्र 1-3 में प्रमाण है कि हर बीमारी का इलाज सतभक्ति से ही संभव है, साथ ही वह परमात्मा अपने साधक की अकाल मृत्यु तक टाल सकता है और उसे 100 वर्ष की आयु प्रदान करता है तथा उस परमात्मा की सतभक्ति से असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान पवित्र वेद, पवित्र शास्त्रों के अनुसार है और पवित्र गीता जी अध्याय 4 श्लोक 34 में जिस तत्वदर्शी संत के बारे में जिक्र आया है वह तत्वदर्शी संत कोई ओर नहीं संत रामपाल जी महाराज ही हैं। तो देर ना करते हुए आप भी संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान समझे और उनसे नाम दीक्षा लेकर मोक्ष मार्ग प्राप्त करें और 84 लाख योनियों के जन्म मरण से छुटकारा पाएं।

Post a Comment

0 Comments