सतभक्ति से लाभ प्रोग्राम द्वारा समाज के ऐसे लोगों को सामने लाया गया जो न जाने कितनी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सद्भक्ति से उनकी सभी समस्याएं खत्म हो गईं और उन्हें एक नई ज़िंदगी मिली जो आज लाखों लोगों के लिए उदाहरण हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे ही एक व्यक्ति की कहानी से परिचित करवाएंगे जिनको संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति करने से न केवल आध्यात्मिक लाभ बल्कि शारीरिक और आर्थिक लाभ भी मिला।
"सतभक्ति से लाभ-Benefits of True Worship" की थीम इस प्रकार है:-
1. रघुवर दास (Raghuwar Das) जी की आपबीती
2. संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने की प्रेरणा
3. नाम दीक्षा लेने के बाद कि जिंदगी में आये बदलाव
4. नाम लेने से पहले और बाद का अनुभव
5. मेरा समाज को संदेश
6. सारांश
रघुवर दास (Raghuwar Das) जी की आपबीती
मेरा नाम रघुवर दास (Raghuwar Das) है। मैं मुरैना, मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं। संत रामपाल जी महाराज की शरण में आने से पहले मैं भगवान श्रीकृष्ण की और अन्य सभी देवताओं की बहुत ज्यादा भक्ति किया करता था लेकिन उस भक्ति से मुझे कुछ भी लाभ नहीं मिल रहा था। कृष्ण भगवान व अन्य देवी-देवताओं की भक्ति करते हुए भी हम बहुत ज्यादा दु:खी थे। मेरी पत्नी को गैंगरेंग नामक एक बीमारी थी जिस कारण हम बहुत ज्यादा दु:खी थे। हमने इसका बहुत इलाज करवाया सभी देवताओं के पास भी गए। बहुत सारे डॉक्टरों को भी दिखाया डॉक्टर भी यही कहते थे कि ठीक हो जाएगा 6 महीने आप की दवाइयां चलेगी और आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे लेकिन कोई राहत नहीं मिलती थी। उनका इलाज कराते कराते वह बीमारी मुझे भी लग गई थी। फिर हमने सोचा कि ऐसे जीने से तो अच्छा है कि हम मर ही जाएं। फिर हमने सोचा कि हम सेल्फास की गोली लाएंगे और बच्चों सहित खा कर मर जाएंगे ऐसे जीने से बेहतर तो मरना ठीक है। हमारे घर में 20 वर्ष तक भूत-प्रेत की बाधा भी थी जिस वजह से रोज घर में क्लेश होता था
संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने की प्रेरणा
संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश मैंने 21 अक्टूबर 2018 को लिया। हमें एक संत रामपाल जी महाराज का शिष्य मिला। उन्होंने हमें बताया कि आप संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ले लो आप की जितनी भी परेशानियां हैं वह सब खत्म हो जाएंगी। आपकी जो भी समस्या है भूत प्रेत की या अन्य बीमारियां हैं। वह संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद सब ठीक हो जाएगी। तो फिर हमने सोचा कि सारी जगह तो हमने घूम लिया है कहीं से कोई लाभ नहीं मिला तो एक बार यहां जाकर भी देख लेते हैं। फिर हमने संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ले ली।
नाम दीक्षा लेने के बाद कि जिंदगी में आये बदलाव
संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद जब घर पर आए तो हमने संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में प्रार्थना लगाई थी तो वहां से जवाब आया था कि आप भक्ति करो परमात्मा दया करेंगे। फिर उसी दिन से मेरी पत्नी के पैर में एक काला-काला सा किट निकलना शुरू हो गया। फिर वह घबराकर बोली कि यह क्या हो गया हम तो ठीक करवाने गए थे लेकिन यह तो ज्यादा हो रहा है। फिर मैंने कहा कि अब हम परमात्मा संत रामपाल जी महाराज की शरण में है अब कुछ भी हो अब वो ही जाने।
उसके तीन-चार दिन बाद पैर सूखना चालू हो गया और वह जो गैंगरेंग बीमारी थी वह बिल्कुल ठीक हो गई। मेरे और मेरे पत्नी के पैरों में जो गैंगरेंग थी वह ठीक हो गई आज हम जीवित हैं तो केवल संत रामपाल जी महाराज की वजह से। हमारे घर में 20 वर्षों से भूत-प्रेत की बाधा थी वह ठीक नहीं हो रही थी। उसका भी मैंने बहुत इलाज करवाया तांत्रिकों के पास, डॉक्टरों के पास। जितने पैसे मुझसे मांगते थे मैं सब देता था लेकिन कहीं से कोई लाभ नहीं मिल रहा था। घर की जिंदगी नरक बन चुकी थी ऐसा मन करता था कि या तो मैं मर जाऊं या अपनी पत्नी को मार दूं हर रोज घर में क्लेश होते थे। आज संत रामपाल जी महाराज की दया से मेरी पत्नी की 20 वर्ष की भूत-प्रेत की बाधा बिल्कुल ठीक हो गई। आज हम संत रामपाल जी महाराज की दया से एक सुखी जीवन जी रहे हैं।
नाम लेने से पहले और बाद का अनुभव
वर्तमान में पूरी पृथ्वी पर केवल एक ही संत, संत रामपाल जी महाराज हैं, जो हमें शास्त्रों के अनुसार सही भक्ति विधि बता रहे हैं और उनके द्वारा बताई गई सद्भक्ति से सभी प्रकार की परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
मेरा समाज को संदेश
मैं भक्त समाज से यही कहना चाहता हूं कि इस पृथ्वी पर पूर्ण परमात्मा संत रामपाल जी महाराज के रूप में आये हुए हैं। आप भी उनकी शरण में जाइये और अपनी जितनी भी परेशानियां शारीरिक, आर्थिक या मानसिक उनसे छुटकारा पायें और अपना मोक्ष प्राप्त कीजिए। संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के लिए उनके टीवी चैनल पर जो सत्संग आते हैं उन पर नंबर आते हैं आप उन नंबर पर संपर्क करके अपने नजदीकी नामदान सेंटर का पता करके वहाँ जाके आप नाम दीक्षा ले सकते हैं।
सारांश
"सतभक्ति से लाभ-Benefits by True Worship" प्रोग्राम में बताया गया कि "संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद लोगों को लाभ हो रहे हैं" पूर्णतः सत्य हैं। जिसका आप चाहें तो निरीक्षण भी कर सकते हैं। आज संत रामपाल जी महाराज जी के करोड़ोंअ नुयाई हैं और ऐसे लाखों उदाहरण हैं जिनको संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद बहुत सारे लाभ मिले हैं। संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई भक्ति से कैंसर, एड्स व अन्य लाइलाज बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। क्योंकि धर्मग्रंथ ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2, 5, सूक्त 162 मंत्र 5 और सूक्त 163 मंत्र 1-3 में प्रमाण है कि हर बीमारी का इलाज सतभक्ति से ही संभव है, साथ ही वह परमात्मा अपने साधक की अकाल मृत्यु तक टाल सकता है और उसे 100 वर्ष की आयु प्रदान करता है तथा उस परमात्मा की सतभक्ति से असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान पवित्र वेद, पवित्र शास्त्रों के अनुसार है और पवित्र गीता जी अध्याय 4 श्लोक 34 में जिस तत्वदर्शी संत के बारे में जिक्र आया है वह तत्वदर्शी संत कोई ओर नहीं संत रामपाल जी महाराज ही हैं। तो देर ना करते हुए आप भी संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान समझे और उनसे नाम दीक्षा लेकर मोक्ष मार्ग प्राप्त करें और 84 लाख योनियों के जन्म मरण से छुटकारा पाएं।
0 Comments